क्या श्याम जी करेंगे बेड़ा पार?
एक दिसंबर 2021 को जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। साथ ही हैश टैग लगाकर जय श्रीराम, जय शिव शंभू और फिर जय श्री राधे कृष्ण लिखा तो यह अनायास नहीं था। दिसंबर बीतते-बीतते 29 तारीख को अमरोहा की सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या-काशी का जिक्र करने के बाद जब कहा कि मथुरा-वृंदावन कैसे छूटेगा, तो साफ हो गया कि वह मौर्य की बात को आगे बढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद बना कर वहां भी विकास कार्यों को नई गति दी जा रही है। जनम्ष्टमी के मौके पर यूपी में कोरोना की वजह से लगे नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई थी और मथुरा पहुंचे सीएम ने मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री रोकने का ऐलान किया था। अयोध्या और काशी के बाद मथुरा का मसला आना था। यह अस्वाभाविक नहीं है। राम, कृष्ण और शिव इनको भारतीय परंपरा में कोई नकार नहीं सकता। जिस तरह से अयोध्या का अदालत के फैसले से समाधान निकला और मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है उसी तरह मथुरा के विवाद का भी अंत होना चाहिए। हां, मथुरा के नाम पर कई चुनाव निका...