हवाई अड्डे पर किसानों पर फोकस रहे योगी
अब से थोड़ी देर पहले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे चुनावी तेवर में दिखे। अपने संबोधन में उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से गन्ने की मिठास जोड़ी वहीं, यह भी कहा कि कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास कड़वाहट में बदल करके दंगों की श्रृंखला खड़ी की। उन्होने सवालिया लहजे में कहा कि देश गन्ने की मिठास को नई उड़ान देगा या जिन्ना के अनुयायियों से दंगा करवाने की शरारत करवाएगा? हाल ही में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद हुए इस आयोजन में योगी ने अपने संबोधन में किसानों को साधने की कोशिश की। उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले उन सात हजार किसानों का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने लखनऊ जाकर बिना किसी विवाद के जमीन उपलब्ध करवाई। ...