हवाई अड्डे पर किसानों पर फोकस रहे योगी

अब से थोड़ी देर पहले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे चुनावी तेवर में दिखे। अपने संबोधन में उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से गन्ने की मिठास जोड़ी वहीं, यह भी कहा कि कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास कड़वाहट में बदल करके दंगों की श्रृंखला खड़ी की। उन्होने सवालिया लहजे में कहा कि देश गन्ने की मिठास को नई उड़ान देगा या जिन्ना के अनुयायियों से दंगा करवाने की शरारत करवाएगा? हाल ही में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद हुए इस आयोजन में योगी ने अपने संबोधन में किसानों को साधने की कोशिश की। उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले उन सात हजार किसानों का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने लखनऊ जाकर बिना किसी विवाद के जमीन उपलब्ध करवाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की बड़ी संख्या है। वे संगठित भी हैं और आर्थिक रूप से समृद्ध भी। यूपी गेट के पास एक साल तक रास्ता बंद कर किसानों ने अपनी ताकत भी दिखाई है। योगी इस बात को बखूबी समझते हैं कि चुनावी मौके पर छोटी अदावत भी बड़ी हो सकती है। इसलिए अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का बखान करने के दौरान भी किसानों पर फोकस रहे। इसके अलावा नोएडा-गाजियाबाद में किसान कई मुद्दों को लेकर सड़क पर हैं। गाजियाबाद में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के लिए जिनकी जमीन गई है, वे किसान और मुआवजे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। दो दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत उनके बीच गए थे और मामला नहीं सुलझने पर 6 दिसंबर से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के बेमियादी घेराव की चेतावनी दी थी। नोएडा के किसान भी अतिरिक्त मुआवजे, आबादी के विकसित प्लॉट और नक्शा नीति को हटाने समेत कई कई मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एक हफ्ते से अधिक समय से ये लोग नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं। राजनीति के मठ के पुराने महंत योगी आदित्यानाथ इस केमिस्ट्री को बखूबी समझते हैं और जब उन्होंने अपने भाषण को किसानों के इर्द-गिर्द रखा तो यह अनायास नहीं था।

Comments

Unknown said…
योगी जी सही समय पर सही बात बोल गए। सही आकलन

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो