How Can You रोक

रविवार 26 जून को आजमगढ़ (Azamgarh) में जब लोकसभा उपचुनाव (Loksabha Bypoll) की काउंटिंग चल रही थी, तब सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) का एक विडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी को हड़काने की कोशिश करते हुए कह रहे हैं कि How Can You Rok. इस हिंग्लिश का मतलब यह था कि तुम मुझे यानी कैंडिडेट को जाने से कैसे रोक सकते हो? वह पुलिस अधिकारी से उलझे हुए थे और उधर बीजेपी उनके लोकसभा में जाने का रास्ता रोक चुकी थी। नतीजे आए तो सपा 8679 वोटों से हार चुकी थी। इस सीट पर बीजेपी (BJP) कैंडिडेट दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) निरहुआ (Nirahua) को 3 लाख 12 हजार 768 वोट मिले। सपा कैंडिडेट धर्मेंद्र यादव को 3 लाख 4 हजार 89 और बसपा के गु़ड्डू जमाली को 2 लाख 66 हजार 210 वोट मिले। सपा के लोग कह रहे हैं कि बसपा (BSP) बीजेपी की बी टीम हो गई है और इनके गठबंधन ने सपा को हराया। इसके जवाब में बसपा कैंडिडेट ने कहा कि यह तो मैं भी कह सकता हूं कि सपा की वजह से बसपा हारी। आप मेरे वोट देख लीजिए कि क्या हम बीजेपी की बी टीम हैं? पूरे चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामपुर (Rampur) औ...