Posts

Showing posts from April, 2023

अतीक बना अतीत

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जब हत्या की गई तो वे मीडिया को बाइट दे रहे थे। इसी दौरान किसी ने सवाल किया कि बेटे के जनाजे में नहीं गए? अतीक ने जवाब दिया  कि नहीं ले गए तो नहीं गए। ये उसकी जुबान से निकले आखिरी शब्द थे। इसके बाद तत्काल नजदीक से उसके सिर में गोली मारी गई। इतने नजदीक से कि उसकी पगड़ी हवा में उछल गई और अतीक नीचे गिर गया। अतीक के दाहिने हाथ में हथकड़ी थी और उसी के दूसरे छोर से अशरफ का बायां हाथ बंधा था। अतीक गिरा और उसके वजन से अशरफ भी, इसके बाद बर्स्ट फायरिंग हुई और अतीक और अशरफ अतीत हो गए। हत्या के तत्काल बाद हत्यारों ने हाथ उठाकर सरेंडर पकर दिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त अशरफ कह रहा था कि मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम .... यूपी में 1989 का विधानसभा चुनाव था। इलाहाबाद पश्चिमी सीट पर अतीक और कभी उसके आपराधिक गुरु रहे चांद बाबा आमने--सामने थे। वोटिंग हो चुकी थी, नतीजे आने ही वाले थे। इलाहाबाद की आपराधिक संस्कृति के मुताबिक चांद बाबा बमबाज था। उसे सूचना मिली थी कि अतीक के लोग उसके इलाके में हैं। गैंगवॉर हुई और जब बम के धुएं का गुबर छंटा तो चांद बाबा की ल...