Posts

Showing posts from March, 2024

बीजेपी-जेजेपी : चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों

Image
11 मार्च को जब पीएम ने गुड़गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, उस दौरान दुष्यंत चौटाला भी मोजूद थे हम तो इस रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर (रिमोट) ऊपरवाले के हाथों में है। 11 मार्च को जब  हरियाणा के तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस फोटो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया होगा तब हो सकता है कि आनंद फिल्म का यह डॉयलॉग उनके दिमाग में चल रहा हो। अगले दिन यानी मंगलवार को सब कुछ बदल गया। भाजपा-जजपा गठबंधन टूट गया, नायब सैनी सीएम बन गए, मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला क्रमश: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री हो गए। अनिल विज जो सुबह राजभवन जाने तक सक्रिय थे, अचानक अपना सरकारी अमला छोड़कर अपने अंबाला स्थित घर चले गए। नायब तो सीएम बन गए, लेकिन विज फिलहाल सैनी के नायब (डिप्टी) भी नहीं बन सके। इसमें चौंकने जैसा कुछ नहीं है जिन्हें यह सब कुछ अप्रत्याशित लग रहा हो, उन्हें 2 मार्च का तत्कालीन सीएम मनोहरलाल का बयान पढ़ या देख लेना चाहिए। मनोहरलाल ने उस दिन गुड़गांव से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया और वर्चुअली इससे जुड़े थे। इस दौरान उ...