हॉट बनी गाज़ीपुर लोकसभा सीट

पूर्वी उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट इस चुनाव में हॉट रहेगी। इस सीट से कई दलों का अजेंडा सेट होगा, उनकी फ्यूचर प्लानिंग दिखेगी। इसका असर सिर्फ पूर्वी यूपी नहीं, बल्कि बिहार की कई सीटों पर भी पड़ेगा। बीजेपी ने यहा 10 अप्रैल को अपने प्रत्याशी पारसनाथ राय के नाम का ऐलान किया, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने पहले से यहां के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब बसपा के उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार सभी को है। अफजाल माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। मुख्तार की हाल ही में जेल में मौत हुई है। सपा का समीकरण सपा प्रमुख अखिलेश यादव कुछ दिनों पहले मुख्तार अंसारी के घर गए थे, जिसे स्थानीय लोग फाटक कहते हैं। वहां उन्होंने कहा था कि दूर से चीजें साफ नहीं दिखतीं। जो लोग बताते हैं, उसे सही मानना पड़ता है। नजदीक जाकर देखने से सच्चाई पता चलती है। उनका इशारा मुख्तार अंसारी की ओर था, जिन्हें लोग माफिया भी कहते हैं और मसीहा भी। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के पहले मुख्तार-अफजाल के सपा में शामिल होने का अखिलेश ने विरोध किया था। अब उन्ही अखिलेश या...