Goa ने कहा, we r made 4 each other समझे

और फाइनली जब टूर खत्म हुआ तब सागर की लहरों ने, हमें देखकर रेत में छिपते केकड़ों ने, समुद्र के उस पर डूबते सूरज ने, फ्रांसिस और पीटर ने, प्रिंसिया और मारिया ने, club mahindra ने, varca विलेज के खेतों ने, झोंपड़ीनुमा दुकानों ने और एटीएम तक पैदल ले जाने वाले दो किमी लंबे रास्ते ने मानो कहा, अब्बी तुम जा रहा है लेकिन तुम फिर आना। GOA का मतलब समझो- go यानी अभी जाओ और आ यानी फिर आना। मैं तुम्हें फिर से एनर्जी से भर दूंगा। में तुम्हारी वो मिडल क्लास हेज़िटेशन हमेशा के लिए दूर कर दूंगा, जिसके चलते तुम बियर की बोतल हाथ में लेने के बाद इधर-उधर झांकते हो कि कहीं कोई तुम्हें देख तो नहीं रहा। मैं तुम्हारे अंदर इतना आत्मविश्वास भर दूंगा कि तुम खुलेआम अपने पार्टनर की कमर में हाथ डालकर सागर की रेत पर और मडगांव बाजार में घूमोगे। मैं तुम्हें कभी ये सोचकर परेशान नहीं होने दूंगा कि यार क्या पहनूं, आज मेरे पास कोई धुली शर्ट नहीं, सिर्फ स्लीवलेस बनियान है। में तुम्हें कभी बोर नहीं होने दूंगा, तुम सिर्फ मेरा लहरों पर मचलना देखते रहो। अगली बार तुम जब भी आएंगा, हम तुम्हें कोई और नई चीज दिखाएंगा। मैं कोंकणी...