चोर को जाने दो, तबला बजाने दो

अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो
अस्सी-नब्बे पूरे सौ
सुई में लागा  धागा
चोर निकलके भागा
चोर को जाने दो
तबला बजाने दो
तबले में तोते
हाथी जी के पोते

पिछले दिनों पशुपालन घोटाले की सुनवाई के दौरान जब लालू यादव ने जज से कहा कि हुजूर, जेल में बहुत ठंड लगती है तो सीबीआई कोर्ट के विशेष जज ने छूटते ही कहा कि तबला बजाइये, गर्मी आ जाएगी। नब्बे के दशक में जब इस केस की सुनवाई चल रही थी तब एक अदालत ने फैसले के दौरान कहा था कि जब रोम जल रहा था तब नीरो चैन की बंसी बजा रहा था।

नीरो के बारे में कहा जाता है कि जब रोम जल रहा था, तब वह बंसी बजा रहा था। बिहार में एक राजनीतिक कहावत है, रोम पोप का, मधेपुरा गोप का। मधेपुरा से 2004 में लालू यादव और शरद यादव आमने-सामने लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब एक जुमला उछला था-रोम पोप का, मधेपुरा किस गोप का? बाद में एक गोप (लालू यादव) पशुपालन घोटाले में फंस गए। हालांकि लालू ने उस चुनाव में शरद को हरा दिया था। बिहार विधानसभा में इस दौरान एक बार लालू यादव ने चारा घोटाले को लेकर हो रहे हो-हंगामे के दौरान कहा था कि कृष्ण भी कहते रहे कि, ‘मैं नहीं माखन खायो’, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इस पर विपक्षी विधायकों ने तत्काल तुर्की-ब-तुर्की कहा था, ‘तूने चारो खायो’।

क्या विचित्र संयोग है, बच्चों की कविता लगता है बड़े-बड़ों के लिए लिखी गई है। तबले में किसके तोते होते हैं, यह तो पता नहीं, लेकिन रांची की अदालत से साढ़े तीन साल की सजा का ऐलान होते ही यकीनन लालू यादव के तोते उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहले जज से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था कि बेल ही दे दीजिए, लेकिन अपील नामंजूर हो गई।

एक और वाद्य यंत्र है बीन, जिस पर नागिन डांस होता है। हालांकि यह यंत्र भैंस के साथ ज्यादा चर्चित है। क्योंकि नागिन तो बीन पर डांस करती है जबकि भैंस सिर्फ पगुराती रहती है और वहां बीन बजाने का कोई फायदा नहीं होता। फिर भी बजानेवाले हैं कि मानते नहीं। भैंस पगुराती रहती है, उसके नाम पर चारा कोई आदमजात खाता रहता है, उसकी दवाइयां कोई और पी जाता है और भैंस को पगुराने से फुर्सत नहीं होती। न बीन का असर, न बजानेवाले का। भैंस भले मुर्रा नस्ल की हो, पगुराना ही अपना धर्म समझती है। हमारा सिस्टम भी उस भैंस की तरह हो गया है। कोई उसका हक मारता रहे, कतई विरोध का स्वर नहीं निकलेगा।






Comments

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो