Goa ने कहा, we r made 4 each other समझे
और फाइनली जब टूर खत्म हुआ तब सागर की लहरों ने, हमें देखकर रेत में छिपते केकड़ों ने, समुद्र के उस पर डूबते सूरज ने, फ्रांसिस और पीटर ने, प्रिंसिया और मारिया ने, club mahindra ने, varca विलेज के खेतों ने, झोंपड़ीनुमा दुकानों ने और एटीएम तक पैदल ले जाने वाले दो किमी लंबे रास्ते ने मानो कहा, अब्बी तुम जा रहा है लेकिन तुम फिर आना। GOA का मतलब समझो- go यानी अभी जाओ और आ यानी फिर आना। मैं तुम्हें फिर से एनर्जी से भर दूंगा। में तुम्हारी वो मिडल क्लास हेज़िटेशन हमेशा के लिए दूर कर दूंगा, जिसके चलते तुम बियर की बोतल हाथ में लेने के बाद इधर-उधर झांकते हो कि कहीं कोई तुम्हें देख तो नहीं रहा। मैं तुम्हारे अंदर इतना आत्मविश्वास भर दूंगा कि तुम खुलेआम अपने पार्टनर की कमर में हाथ डालकर सागर की रेत पर और मडगांव बाजार में घूमोगे। मैं तुम्हें कभी ये सोचकर परेशान नहीं होने दूंगा कि यार क्या पहनूं, आज मेरे पास कोई धुली शर्ट नहीं, सिर्फ स्लीवलेस बनियान है। में तुम्हें कभी बोर नहीं होने दूंगा, तुम सिर्फ मेरा लहरों पर मचलना देखते रहो। अगली बार तुम जब भी आएंगा, हम तुम्हें कोई और नई चीज दिखाएंगा। मैं कोंकणी बोलता लेकिन तुमारे वास्ते हिंदी सीख रहा, तुमको भी थोड़ा कोंकणी सीखना मांगता।
मैंने कहा-मैं दोबारा तुम्हारे पास क्यों आऊं? दिल्ली में जैसे साउथ दिल्ली यमुनापार को और बिहार के गांवों में जैसे सवर्णों के मुहल्ले दखिन टोले को हिकारत की नज़र से देखते हैं, वैसे ही तुम्हारा साउथ गोआ नॉर्थ गोआ को अपने से हीन मानता है। पार्टनर की कमर में हाथ डालकर बिंदास घूमने का तुम्हारा दावा ठीक है लेकिन लंच या डिनर इतना महंगा क्यों? क्या तुम्हारे लोकल बाशिंदे भी इतना महंगा खाना खाते हैं? सागर की लहरें गिन-गिन कर जब थक जाएं और कहीं और जाने का मन करे तो टैक्सी का किराया सुनकर सारा रोमांस हवा हो जाता है। दुनिया तुम्हारे यहां ताज़ा बांगड़ा मछली खाने आती है और तुम किंग फिश या चिकन क्यों खिलाना चाहते हो? हम तुम्हारा लोकल बियर किंग्स पीना चाहते हैं, तुम किंगफिशर क्यों परोसना चाहते हो। हमें कोकोनट और काजू फेनी का स्वाद लेना है, तुम ब्रांडी-वोडका क्यों दिखाते हो? गोवानी चावल की खुशबू हमें खींचती है और तुम पता नहीं क्यों तंदूर जलए बैठे हो। तुम खुलेआम ड्रिंक करने को प्रमोट करते हो, लेकिन छिलके वाला काजू पैकेट में बन्द कर क्यों बेचते हो? उसे तुम ढेर लगाकर क्यों नहीं बेचते? तुम्हारे यहां दिल्ली से भी महंगा नारियल पानी क्यों मिलता है? तुम्हारी पारम्परिक मिठाई बिबिक (Bebinca) हर दुकान पर क्यों नहीं मिलती? तुम बाजार के हाथों में इतना क्यों खेल रहे हो? तुम मुगालते में क्यों हो कि अंग्रेज तुम्हारी खूबसूरती पर फिदा होकर आते हैं, तुम यह क्यों नहीं स्वीकार करते कि तुम उनके लिए सिर्फ सस्ता डेस्टिनेशन हो? तुम इतना सभ्य होकर पैसा बनाने में क्यों लगे हो कि कोई माइकल वहां दारू पीकर दंगा करता दिखता ही नहीं।
मेरी शिकायतें और भी हैं-पिछले हफ्ते जब तुम्हारे यहां टैक्सी की हड़ताल हुई थी तब तुमने कैसे सैलानियों की बेबसी का मजा लिया था। हड़ताल टैक्सियों की थी और डर के मारे ऑटो वाले भी नहीं चल रहे थे, क्योंकि टैक्सीवाले उनके शीशे फोड़ रहे थे। जिनके पास प्राइवेट कार है, वे पांच गुना किराया लेकर लोगों को होटलों से एयरपोर्ट तक ड्रॉप कर रहे थे और तुम खामोशी से यह नजारा देख रहे थे। पता है, एयरपोर्ट पर लोग तुम्हारी कितनी शिकायतें कर रहे थे? टैक्सी यूनियन वाले पर्यटकों को एक तरह से बंधक बनाकर खुद पणजी (जिसे तुम पंजिम कहना पसंद करते हो) के आज़ाद मैदान में रैली कर रहे थे। वे अपनी टैक्सियों को स्पीड गवर्नर से क्यों मुक्त रखने चाहते हैं? गोआ की फेमस कलरफुल शर्ट दिल्ली के जनपथ मार्किट में सस्ती और तुम्हारे यहां महंगी क्यों मिलती है?
गोआ ने कहा-यह मेरा लोकतांत्रिक चरित्र है। तुम प्राइवेट नम्बर प्लेट्स वाली कारों के मालिकों की कमाई की बात कहते हो, लेकिन मेरे लिफ्ट कल्चर पर खामोश क्यों हो? याद करो, जब तुम एटीएम से पैसे निकालकर दो किमी पैदल अपने रिसॉर्ट जानेवाले थे तब कैसे एक कार वाले ने वेलकम करते हुए तुम्हें अपनी नई कार में लिफ्ट दी थी। मेरा मूल कल्चर चीटिंग नहीं है।याद करो टैक्सी ड्राइवर फ्रांसिस ने तुमसे क्या कहा था? जबसे कोंकड रेलवे आया, होटल आया, तबसे यहां चोर और बदमाश आया। उसने कहा था-पहले मेरा मां, मेरा बहन सब बाहर सोता था। कोई चोरी नहीं करता था। अब बाइकर चेन लेकर भाग जाता। तुम कहते हो कि मैं बाजार के हाथों में खेल रहा हूँ लेकिन क्या तुमने यह नहीं देखा कि मेरे पुराने बाजार किस तरह दोपहर में बन्द हो जाते हैं। दुकानदार लंच के बाद आराम करते हैं। अगर वे बाजार की इतनी परवाह करते तो रोज़ 4 घण्टे बिज़नेस क्यों बन्द करते?
फिर गोआ बोला तुम मेरे बीच को गन्दा करके जाता, लेकिन मैं कुच नहीं बोलता। जानते हो क्यों? क्योंकि we r made 4 each other समझे!
Comments