नौवीं फेल पर हंगामा है क्यों बरपा?

पीके अपनी पब्लिक मीटिंग में अक्सर कहते हैं कि लालू यादव अच्छे पिता हैं, जो अपने नौवीं फेल बेटे के मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जिस लहजे में टिप्पणी की है, उसका कहीं से समर्थन नहीं किया जा सकता। न शब्दों की न इरादे की। रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रशांत किशोर के कितने बाबूजी हैं? उन्होंने पांच-छह नेताओं के नाम लिखे और साथ में यह भी जोड़ा कि ये लोग बारी-बारी से प्रशांत किशोर के बाबूजी रहे हैं। रोहिणी ने यह प्रतिक्रिया पीके के उस बयान पर दी है जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को नौवीं फेल बताते हुए कहा था कि लालू यादव आपके बाबूजी हैं, आपके बाबूजी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के जैविक पिता की बात कही थी, गॉडफादर की नहीं। और उसके जवाब में रोहिणी ने जो पोस्ट किया है, कभी राहुल गांधी इसके बाबूजी, कभी अभिषेक बनर्जी इसके बाबूजी, कभी जगन रेड्डी इसके बाबूजी तो कभी स्टालिन इसके बाबूजी। अभी फिर से इसने सबसे पहले वालों को अपना बाप बना...