युवा डीएम ने खुदकुशी की

बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय ने गाज़ियाबाद में ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली है। 2012 बैच के आईएएस मुकेश ने इसी महीने बक्सर में जॉइन किया था।

बिहार में पिछले महीने के आखिरी दिनों में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत, उसके बाद बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बदले गए। उसी फेरबदल में बक्सर में 2014 से डेम रहे रमण कुमत को मोतिहारी का डीएम बनाकर भेज गया और कटिहार के डीडीसी मुकेश पाण्डेय को बक्सर का जिलाधिकारी बनाया गया। बतौर डीएम यह उनकी पहली तैनाती थी।

डीएम मुकेश का जिंदगी पर से भरोसा उठता जा रहा था। वायरल हो रहे। suicide नॉट में उन्होंने लिखा है, I am fed up with life and my belief on human existence has gone....

शुरुआती संकेतों के मुताबिक, लेटर लिखने और खुदकुशी के दौरान लम्बा फासला लग रहा है ओर ऐसे में यह थ्योरी फेल दिखती है कि इरादा करने के चंद मिनट के अंदर खुदकुशी नहीं करने पर इरादा बदल जाता है।

भोजपुर से अलग हो कर बक्सर 1991 में जिला बना था और दीपक कुमार पहले लोकप्रिय डीएम थे। उस समय पहली बार एमपी हाईस्कूल के सामने और पीपरपाँति रोड पर  डिवाइडर बने थे और सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगी थीं। दीपक कुमार की भी डीएम के रूप में पहली पोस्टिंग बक्सर में ही थी।

Comments

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो