राजस्थान का रण

राजस्थान के राज और तख्तो ताज के लिए वोटिंग जारी है। नतीजे रफ्ता रफ्ता evm में फीड हो रहे हैं। कहीं कहीं evm टें बोल रही हैं और लोग या तो घण्टों वेट कर रहे हैं या बैरंग लौट रहे हैं।
वैसे राजस्थान के चुनाव टोटकों, पूर्वानुमानों और ऊहापोह से भरे हुए हैं। भाजपाई रानी तेरी खैर नहीं, मोदी तुझसे बैर नहीं, के द्वंद में उलझे रहे तो कांग्रेसी इस भरम में रहे कि सरकार बनने पर सीएम कौन होगा-सचिन पायलट या अशोक गहलोत? रामेश्वरलाल डूडी और सीपी जोशी के नाम भी लिस्ट में हैं। चुनाव विधानसभा का है, लेकिन बीजेपी को रानी से अधिक मोदी से उम्मीदें हैं। कांग्रेस के पास अपना किया हुआ बताने को कुछ नहों है, लेकिन उसका दावा इस आधार पर है कि कई बार से एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का वक़्त चल रहा है। इस लिहाज से इस बार कांग्रेस ही जीतेगी। चुनाव का एक पुराना फलसफा है-जो वोटिंग से पहले जीतता हुआ दिखता है, वह अंत में पिछड़ जाता है। बीजेपी इस टोटके को लेकर प्रफुल्लित है।
थोड़ी देर इंतज़ार करिये-टीवी पर एग्जिट पोल आ ही रहे होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो