ऐसे टिके हैं टिकैत !

 किसान आंदोलन का एकमात्र चेहरा बन चुके राकेश टिकैत ने कहा है कि वे बंगाल में भी जाकर किसान पंचायत करेंगे। इसके पहले उन्होंने 2024 तक आंदोलन करने की बात कही।  बंगाल में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और 2024 में आम चुनाव होगा।

इन दोनों बयानों से साफ लग रहा है कि टिकैत किसी खास एजेंडे पर काम कर रहे हैं और केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ हैं।
लेकिन इसके साथ ही टिकैत हरियाणा के जाट प्रभाव वाले इलाकों जींद, कुरुक्षेत्र, सिरसा में भी सक्रिय हो रहे हैं, जहां जाट वोट पर आधारित जजपा और इनेलो का जनाधार है। जजपा हरियाणा में बीजेपी के साथ सरकार चला रही है लेकिन रिश्ते बहुत भरोसेमंद नहीं हैं। जजपा ने नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए रिजर्वेशन लागू करवा लिया है। बीजेपी के बाहर से आकर बसे वोटर इसे लेकर सहज नहीं हैं। जब से टिकैत की हरियाणा में सक्रियता बढ़ी है तो जाहिर है कि इनेलो और जजपा के नेता परेशान होंगे। अब जजपा के सामने नई चुनौती टिकैत का काट खोजने की होगी और जब तक वह इस काम में लगी रहेगी, वह बीजेपी पर प्रेशर नहीं बना पाएगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई जाट दिग्गज चुनाव हार गए थे। जजपा और बीजेपी एक दूसरे के आमने-सामने थीं और जजपा के दस कैंडिडेट जीते थे। हरियाणा में 36 बिरादरी की बात कही जाती है। विधानसभा चुनाव में यह 35 बनाम एक की लड़ाई हो गई थी। जो एक बिरादरी थी, उसके लिए टिकैत की एंट्री हो चुकी है।

वेस्टर्न यूपी में टिकैत जितने सक्रिय रहेंगे, अजीत और जयंत चौधरी को परेशान किये रहेंगे। रालोद और बीजेपी में कोई गठबंधन तो है नहीं और वे इस समय एक दूसरे के विरोध में ही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से हर्जाना भी वसूल चुके हैं और उनके पोस्टर भी लगवा चुके हैं। यूपी गेट बॉर्डर पर टेंटों में बिजली का कनेक्शन है। क्या ये कनेक्शन वैध हैं? क्या सभी टेंट में मीटर लगे हैं और क्या बिल भरा जा रहा है? जहां टिकैत बैठे हैं, वहां इतनी सरकारी मेहरबानी क्यों?

कोरोना काल में तब्लीगी जमातियों का मुद्दा याद ही होगा। उन पर कोरोना काल में जमात जुटाने और कोरोना फैलाने का आरोप था। जमात के नेता मुहम्मद शाद पर तब कोई एक्शन नहीं हुआ था। और तो और, सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उनसे चुपके-चुपके मिलने गए थे।

Comments

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो