गुरुघण्टाल नमः

गुरु पूर्णिमा पर कुछ गुरुघण्टाल भी याद आ रहे हैं। ये हर आदमी का गुरु बनने को तत्पर रहते हैं जबकि योग्यता चेला बनने की भी नहीं होती है।
टीम लीडरशिप और प्रबंधन की कार्यशालाओं में PAC फॉर्मूले के बारे में बताया जाता है। पी यानी पैरेंट्स, ए यानी एडल्ट और सी का मतलब चाइल्ड। अब जो पैरेंट्स (इसे गुरु समझिए) होता है उसे हर जगह सी फैक्टर यानी एक बच्चा चाहिए, जिसे वह ज्ञान दे सके। उनकी किस्मत से हर जगह कुछ बाल बुद्धि एम्प्लॉयी होते हैं। सी फैक्टर वालों को भी एक पी फैक्टर यानी पैरेंट्स की जरूरत होती है।
ये गुरुघण्टाल सबसे अधिक ए फैक्टर से चिढ़ते हैं, क्योंकि वे वयस्कों की तरह परिपक्व बातें करते हैं और किसी को अपना पैरेंट्स नहीं मानते।

Comments

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो