हिमा ही नहीं, शाइनी भी कर चुकी हैं ऐसी गलती
भारत की हिमा दास दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जकार्ता एशियाई खेलों के 200 मीटर की रेस से मंगलवार को बाहर हो गईं। वजह यह थी कि गन शूट होने से पहले ही उन्होंने दौड़ना शुरू कर दिया था।
भारत के लिए यह दुर्भाग्य पहली बार नहीं आया है। 1986 में सियोल में हो रहे एशियाई खेलों में शाइनी अब्राहम दौड़ते दौड़ते इनर ट्रैक में थोड़ी देर के लिए चली गई थीं। इस वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था। हालांकि उस ट्रैक में दौड़ रही धाविका शाइनी से काफी पीछे थी।
Comments