रतनलाल का क्या कसूर था?

रतनलाल दिल्ली पुलिस में हवलदार थे।  राजस्थान के सीकर जिले के रहनेवाले थे। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट है कि पिछले साल 27 फरवरी को वह विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूंछों की वजह से चर्चा में आये थे, जब अभिनन्दन पाकिस्तान में उतर गए थे।
रतन लाल इस साल 27 फरवरी से पहले 24 फरवरी को ही चर्चा में आये, लेकिन जान की कीमत पर। वह राजस्थान से दिल्ली किसी की नागरिकता छीनने नहीं आये थे, लेकिन इस शहर ने उनकी जिंदगी छीन ली, उनके बच्चों को यतीम और बीवी को बेवा कर दिया। यह कैसी लड़ाई है? कौन-सा संग्राम है? इस दंगे में और भी लोग मारे गए। यह कौन सा शांति प्रदर्शन है? इस शांति प्रदर्शन की वजह से कई बार दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन बन्द हो चुके हैं और हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सुतल पिया के जगावे हो रामा, तोर मीठी बोलिया

ऐसे सभी टीचर्स को नमन

आज कथा इतनी भयो