कहीं सफाई का पिंडदान, कहीं गंगालाभ
क्या है कूड़े की डंपिंग का इंतजाम?
मैं बक्सर नगर परिषद के कई पार्षदो को जानता हूं, जो वार्ड की सफाई के दौरान भी सफाईकर्मियों के साथ-साथ रहते हैं या नीले-हरे डस्टबिन का वितरण करते हैं। मान लीजिये घरों नें सूखे और गीले कूड़े को अलग अलग रखा जाए, लेकिन यह चेन कहां तक मेंटेन रहती है। कूड़े की गाड़ी में तो दोनों एक हो जाते हैं, फिर इस कवायद का क्या फायदा हुआ? इतने युवा पार्षद हैं, जिला प्रशासन पर दबाव क्यों नहीं बनाते? बाईपास रोड जब बना था, तब वहां सुबह दौड़ने वाले युवाओं और किशोरों की भीड़ लगी रहती थी। कुछ समय पहले यह हाल था कि गोवर्धन बाबा के पास से उठने वाली बदबू के कारण वहां से गुजरने वाला हर शख्स धावक बन जाता था और वह जल्दी से जल्दी वहां से दूर हटना चाहता था। कचरे के निस्तारण के लिए कौन सी स्टडी की गई या क्या प्लान आया, जिस पर अमल नहीं हुआ, यह लोगों को बताया जाना चाहिए। बक्सर में गंगा का कौन सा घाट नहाने लायक रह गया है, आचमन की तो बात ही छोड़िए।
किसी को शहर का गौरव बोध नहीं
जिले में आचार्य शिवपूजन सहाय, बिस्मिल्ला खान, शिवनाथ सिंह जैसे लोगों ने जन्म लिया लेकिन कहीं इनकी एक मूर्ति नहीं दिखेगी। मूर्तियों से शहर पर गौरव बोध भी होता है और वहां लाइटिंग और साफ-सफाई होने से शहर भी सुंदर लगता है। इसके विपरीत कई ऐसे आदमकद बुत लगे हैं जिनकी उपलब्धि या तो वे खुद जानते हैं या खुदा जानते हैं। 1980 के दशक में यहां साउंड एंड लाइट सिस्टम लगा था जहां रामकथा में बक्सर का प्रसारण होता था। एक साल के अंदर वह केंद्र क्यों बंद हो गया, किसी को इसका पश्चाताप तक नहीं हुआ। न ही किसी लेवल के चुनाव में यह मुद्दा बना। शहर जब बस रहा था तब किसी नगर योजनाकार ने यहां पार्क या ओपन स्पेस बनाने की जरूरत क्यों नहीं महसूस की? आज ले-देकर स्टेशन के पास रस्मअदायगी करता एक चिल्ड्रन पार्क है। कमलदह, गौरीशंकर मंदिर सरोवर क्यों बदहाल हैं? यदि बक्सर में सिर्फ गंगाघाट और यहां के सरोवर तालाब ही मेंटेन रहते तो भी यह स्वच्छ सर्वेक्षण में फाइट कर सकता था।
लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी है या नहीं?
जब स्वच्छ सर्वेक्षण होता है तब शहर के लोगों से भी उस पर ऑनलाइन फीडबैक मांगा जाता है। स्मार्ट फोन सबके पास है और जियो का कनेक्शन भी। लेकिन ईमानदारी से बताएं कि कितने लोगों ने ऑनलाइन फीडबैक दिया? नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा पार्षदों ने लोगों में क्या अवेयरनेस कैंपेन चलाया? इस फीडबैक और ऐप डाउनलोड करने पर भी नंबर मिलता है, क्या इसे सभी लोग जानते हैं? दातुन करके रोड पर फेंकना छोड़ेंगे नहीं, नाली किनारे पेशाब करने की आदत जाएगी नहीं और पान की पिचकारी सड़क पर थूकने को अपना जन्मजात अधिकार समझना छोड़ना होगा, ताकि यह शर्मनाक रैंकिंग दोबारा न आए।
Comments